नर्मदापुरम/ मां नर्मदा नदी के तटों का सुदृढ़ीकरण अंतर्गत नर्मदापुरम नगर के कोरी घाट से सर्किट हाउस घाट तक 540 फीट गेवियन स्ट्रक्चर पिचिन का निर्माण 6 करोड़ 71 लाख लागत से किया जाएगा। सोमवार 2 अक्टूबर को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ,जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे द्वारा किया गया।कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना श्री वीके जैन ने बताया कि 6 माह के अंदर पिचीन निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा जिसमें ग्रेवियन स्ट्रक्चर द्वारा होम साइंस कॉलेज नर्मदा पुरम के समानांतर नर्मदा नदी के तटबंधों को मजबूती प्रदान की जाएगी|
*💫🌈कोरी घाट से सर्किट हाउस घाट तक 6 करोड़ 71 लाख की लागत से होगा पिचिन निर्माण*.... *💫🌈विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किया पिचिन निर्माण का भूमिपूजन*
October 02, 2023
0