Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈श्री समर्पण श्री द्वारा आयोजित होने वाले केसरिया गरबा महोत्सव को लेकर समिति की बैठक संपन्न*.*💫🌈केसरिया गरबा महोत्सव 2023 अब स्वयंवरम गार्डन में होगा*

 नर्मदापुरम। श्री समर्पण श्री सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले केसरिया गरबा महोत्सव दिनांक 22,23 एवं 24 अक्टूबर स्वयंवरम गार्डन, चक्कर रोड, नर्मदापुरम में होगा। श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि गरबा महोत्सव मातृशक्ति को समर्पित रहेगा, जिसमे समिति की मातृशक्तियो द्वारा गरबे के दौरान कुछ अतिरिक्त कार्यक्रम व कॉम्पिटिशन का आयोजन पूर्ण रूप से मातृशक्ति के लिए रहेंगे।गरबा के प्रथम चरण में पूर्ण रूप से मातृशक्ति को गरबा करने की अनुमति रहेगी।समिति के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया कि लगातार गरबा प्रेमि परिवारो की मांग पर, अब परिवार और कपल्स को एंट्री पास के द्वारा प्रवेश की अनुमति रहेगी। सिंगल लड़को एवं पुरुषों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा, गरबे में गैर हिन्दूओ का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा, प्रवेश के लिए पास होना अनिवार्य है, पारंपरिक परिधान के बिना एंट्री नही मिलेगी, एंट्री के दौरान सभी को तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाएगा। इस बार आयोजन में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने का संदेश भी विशेष रूप से दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा, स्वदेश सैनी, अंकित सैनी, अतुल जोशी, गोविंदा गोदरे, नीरज पारासर, यशपाल सिंह, अमर शर्मा, केशव मालवीय, वीरू पटवा, देवेंद्र सराठे, रोहित सिंह ठाकुर, निखिल चोरे, पीयूष दुबे, प्रशांत मालवीय, सुशील वरुण, अमन चुटीले, संजु सफा, जसवीर सिंह बावरा, शुभम मालवीय, अनुज झा, दुर्गेश मालवीय, सौरभ पाल, संदीप ख़िलारे, मनीष पटेल, राज ख़िलारे, रजत रामहारिया, अभिषेक मेहरा, सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.