नर्मदापुरम। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ट्राइडेन्ट परिसर, नर्मदापुरम रोड बुधनी में चार दिवसीय मेगा दिवाली मेला-2023 / उत्पाद का सेल का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन दिनांक 02 नवंबर से 05 नवंबर 2023 तक किया जा रहा है। मेले में ट्राइडेन्ट लिमिटेड के विश्व स्तरीय उत्पाद जैसे बेडशीट, टॉवेल, रजाई, दोहर आदि भारी छूट के साथ विकय (सेल) के लिये उपलब्ध रहता है। ट्राइडेन्ट परिवार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनता को सपरिवार अपने इष्ट मित्रों एवं अपने रिश्तेदारों के साथ इस मेले में सादर आमंत्रित कर रहा है।मेले में ट्राइडेन्ट के उत्पाद के विकय (सेल) के साथ-साथ मेला परिसर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही संगीत संध्या का भी आयोजन होने जा रहा है जिनमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। मेले में विभिन्न तरह के खान-पान के स्टाल झूले, बच्चों के मनोरंजन, आदि की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी, जिसका आनन्द आप सपरिवार ट्राइडेन्ट परिसर में आकर उठा सकते हैं। मेला कार्यक्रम के दौरान कम्पनी परिसर में मेला ग्राउण्ड तक सभी का प्रवेश निशुल्क रहेगा ।ट्राइडेन्ट के उत्पाद का विकय (सेल) का समय दिनांक: 02 नवंबर को दोपहर 03:00 से शाम 8:00 तक तथा दिनांक: 02-5 नवंबर को सुबह 11:00 से शाम 8:00 तक रहेगा।
*💫🌈ट्राइडेन्ट ग्रुप बुधनी में मेगा दिवाली मेला-2023 का आयोजन*
October 30, 2023
0