नर्मदापुरम / नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम दिन सोमवार 30 अक्टूबर को नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। केंद्रीय निर्वाचन प्रेक्षक उदय नारायण दास ने रजिस्ट्रीकरण कार्यालय नर्मदापुरम में नाम निर्देशन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। साथ ही निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आशीष कुमार पांडे उपस्थित रहें।रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 13 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए जिनमें राजेश शर्मा ने 2 नाम निर्देशन पत्र जमा किए । जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1 तथा भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के रूप में 1, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी गिरिजा शंकर शर्मा ने नाम निर्देशन पत्र के 2 सेट , राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी से गुलाबदास बडोदिया ने 1, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा ने नाम निर्देशन पत्र के 2 सेट , निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक चौधरी ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धनीराम गौर ने 1, आम आदमी पार्टी से हरिओम कीर ने 1, नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी से प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र कुमार लुटारे तथा अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से सतेंद्र कुमार ने 1 नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। विधान सभा क्षेत्र नर्मदापुरम में अंतिम दिन तक कुल 22 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।
नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में अंतिम दिन जमा हुए 13 नाम निर्देशन पत्र, कुल 22 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए*
October 30, 2023
0