नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा पिपरिया क्षेत्र में तलाशी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। कार्यवाही कर कुल मिलाकर लगभग 1145 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जप्त कर संग्रहण के योग्य न होने से फैलाया गया। शराब बनाने के अयोग्य किया गया । कुल 130 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ 12 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों की तलाश जारी है। जप्त महुआ शराब एवं लहान की कुल कीमत लगभग ₹ 140000 /-आंकी गई है । उक्त कार्रवाई में जिला उड़नदस्ता प्रभारी एन पी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, राजेश साहू, सुयश फौजदार, हेमंत चौकसे, केके पड़रिया, के साथ आबकारी प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्मा, रघुवीर सिंह निमोदा, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, गोपाल रघुवंशी, मदन रघुवंशी,कैलाश अखंडे, विकास लोखंडे, राजा सैनी आबकारी आरक्षक राजेश गौर, योगेश मोहबिया, गणपति बोबड़े एवं महिला आरक्षक भावना यादव, तारा पवार, प्रगति पंडोले का विशेष योगदान था।
🌈💫आबकारी टीम के उडनदस्ते की कारवाई**🌈💫130 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब और 1145 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त*
October 27, 2023
0