जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोटा – मथुरा – कोटा के मध्य दिनांक 06 सितम्बर से 09 सितम्बर 2023 तक चार- चार ट्रिप श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है । यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, सवाई माधोपुर, मलारना, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी हिंडौन सिटी, बयाना एवं भरतपुर स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी । इस स्पेशल ट्रेन के स्टेशन ठहराव की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है -गाड़ी संख्या 09819 कोटा से मथुरा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 सितम्बर से 09 सितम्बर 2023 तक कोटा स्टेशन से प्रातः 07.00 बजे प्रस्थान कर 07.59 बजे इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, 08.38 बजे सवाई माधोपुर, 09.03 बजे मलारना, 09.40 बजे गंगापुर सिटी, 10.10 बजे श्री महावीरजी, 10.23 बजे हिंडौन सिटी, 10.53 बजे बयाना, 11.43 बजे भरतपुर एवं दिन में 12.50 बजे मथुरा स्टेशन पहुँचेगी ।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09820 मथुरा से कोटा ट्रेन मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 सितम्बर से 09 सितम्बर 2023 तक मथुरा स्टेशन से दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान कर 13.58 बजे भरतपुर, 14.29 बजे बयाना, 14.54 बजे हिंडौन सिटी, 15.06 बजे श्री महावीरजी, 15.45 बजे गंगापुर सिटी, 16.20 बजे मलारना, 17.23 बजे सवाई माधोपुर, 17.50 बजे इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी एवं रात 19.25 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी । इस गाड़ी में 08 मेमू कार सहित कुल 08 कोच रहेंगे । यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में इन्द्रगढ़ सुमेर गंजमंडी, सवाई माधोपुर, मलारना, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी, बयाना एवं भरतपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
*🌈💫जन्माष्टमी के अवसर पर कोटा – मथुरा – कोटा के मध्य चलायी जा रही स्पेशल मेमू ट्रेन*
September 05, 2023
0