नर्मदापुरम ।पंजाब प्रान्त में चल रहे किसान आंदोलन के चलते संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है।
दिनांक 28.09.2023 को गाड़ी संख्या 18238/18237 अमृतसर- बिलासपुर/कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई हैं।यह गाड़ियाँ दिनांक 29.09. 2023 को भोपाल नहीं आएंगी।यात्री गण असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचें।