Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈मुहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूस*

नर्मदापुरम्। नगर में आज जुमेराती से मुहम्मद पैंगम्बर साहब के जन्मदिन पर भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए इतवारा बाजार स्थित उपभोक्ता के सामने समाप्त हुआ। इस दौरान मुस्लिम समाज के अनेक वरिष्ठजनों ने सभा को संबोधित किया। जुलूस में धार्मिक झंडे के साथ रंग बिरंगे आतिशबाजी मनमोह रही थी। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस का स्वागत करने के लिए जलपान एवं स्वादिष्ट प्रसादी का इंतजाम किया था।कार्यक्रम स्थल पर जब्बार खान, फैजान उल हक, जाकिर खान हबीब खान, साकिर खान अब्दुल नावेद रिजवान खान, शहर काजी अशफाक अली साहब, नायब काजी अब्दुल अलीम साहब, कारी जाफिरुद्दीन साहब, मौलाना शमीम अख्तर साहब, सेठ अब्दुल वाहिद साहब, बसीर सिद्दीकी साहब, डॉक्टर मोबीन खान, गुलाम मुस्तफा, सैयद रियाज अली नवाब भाई, राजा नफीस, आदिल फाजिल समीम कुरेशी शेख इमरान अशफाक खान निसार खान अल्ताफ खान आसिफ खान शोएब खान फिरोज खान रुपेश पठान अजहर खान सोहेल खान शाहनवाज खान जाहिद खान आदि अनेक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.