नर्मदापुरम। "गुरु विद्या गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर" इसी मंत्र के साथ द चैम्प्स फन स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाला डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी व प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को धन्यवाद देने के लिए दिल को छूने वाले गीत, कविता, श्लोक व नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने बच्चों को अपने जीवन में गुरु के महत्व को बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि गुरु के मार्गदर्शन में हम जीवन में ऊंचाइयां प्राप्त करते हैं। गुरु शिष्य का रिश्ता बहुत ही अटूट रिश्ता है। कार्यक्रम प्रभारी कु. विनम्रता तिवारी, श्रीमती स्नेहा तोमर थीं। कार्यक्रम में बच्चों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया।
*🌈💫द चैम्प्स फन स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस*
September 06, 2023
0