Type Here to Get Search Results !

Video

*☄️खेलो एमपी यूथ गेम्‍स:*.....*☄️💫खिलाडियों के लिए समुचित व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाए : कलेक्टर श्री सिंह*

नर्मदापुरम/ मध्यप्रदेश में खेलों के महत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि खिलाडियों के लिए आयोजन संबंधी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन ब्लॉक, जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। समस्त संबंधित अधिकारियों, संस्‍थाओं आदि को आयोजन स्थल पर व्यापक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। बैठक में जिला खेल एवं युवा कल्‍याण अधिकारी उमा पटेल सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के सभी ब्लॉक में 12 से 18 सितम्बर तक चयन प्रक्रिया की जाएगी। खेलो एमपीयूथ गेम्स में कुल 18 खेलों का आयोजन ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित होंगे। बाकि 6 खेल सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेगे। प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के युवा जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2023 तक होगी वे भाग ले सकेंगे। 18 खेलो में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉÏक्सग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, बेटलिफ्टिक, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, व्हॉलीबॉल, शतरंज आदि खेल ब्लाक, जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित होंगे, बाकी के 6 खेल ताइक्वांडो, फेसिंग, रोइंग, कयाकिंग, कैनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी प्रदेश में कम प्रचलित है एवं उनकी अधोसंरचना उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही है इनका आयोजन राज्य स्तर पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर सर्वाधिक स्वर्ण पदक विजेता को ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी दी जाएगी। प्रत्येक खेल में बालक एवं बालिका खिलाड़ी को बेस्ट एथलीट से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध मेंअधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.