नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशों के अनुरूप विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में प्रारंभ हुआ ।इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक एक क्रमांक 2 तथा क्रमांक 3 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण तीन कक्षो में दिया जा रहा है ।मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दिवस के एक दिन पूर्व की तैयारी मतदान दलों को विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं बीवी पेठ को किस प्रकार कनेक्ट करना है इसका हैंड्स ओंन प्रशिक्षण दिया गया । विभिन्न प्रकार के लिफाफे प्रपत्रों आदि को भरने के बारे में प्रशिक्षण में बताया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि दिखावटी मतदान में न्यूनतम 50 वोट डालना है तथा दिखावटी मतदान मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में कराया जाएगा ।मतदान समाप्त होने के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान समाप्ति की घोषणा की जाएगी। मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज का बटन दबाना अनिवार्य है। तहसीलदार राकेश खजूरिया द्वारा मतदान कर्मियों को बताया गया कि मतदान की पूरी प्रक्रिया को गंभीरता से समझे यदि कोई तथ्य समझ में नहीं आ रहा है तो मास्टर ट्रेनर से समस्या का समाधान करावे। प्रशिक्षण में तहसीलदार राकेश खजूरिया, नायब तहसीलदार नितिन राय, श्रीमती दीप्ति चौधरी, सीईओ जनपद पंचायत श्रीमति श्रुति चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी श्याम सिंह रघुवंशी श्रीमती रीना तिवारी बीआरसी संतोष शर्मा प्रशिक्षण में उपस्थित रहे ।प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स सुनील सोनी, उमेश धुर्वे, एस के धनवारे, सुरेंद्र कुमार पाटिल, प्रकाश व्यास, मनित कुमार दुबे, अशोक साहू द्वारा दिया गया।
*🌈💫सिवनी मालवा मे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ - निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में बताया*
September 29, 2023
0