Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫रेलवे अपर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में कार्यान्वयन समिति की 62वीं बैठक संपन्न*


 नर्मदापुरम ।पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी रवि शंकर सक्सेना की अध्यक्षता एवं मुख्य आतिथ्य में दिनांक 29.09.2023 को पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय, जबलपुर में ‘राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह तथा क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 62वीं बैठक’ का आयोजन संपन्न हुआ।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सक्सेना ने कहा कि सुधीर कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे पर भारत सरकार की राजभाषा संबंधी नीतियों का समुचित अनुपालन सु‍निश्चित किया जा रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि 27 सिंतबर, 2023 को रेलवे बोर्ड द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे को ‘आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती’ के साथ पमरे के एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी को ‘रेल यात्रा वृतांत पुरस्कार योजना’ के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया है। राजभाषा संबंधी गतिविधियों में अधिकारियों की बढ़ती भागीदारी पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और कहा कि इससे राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार करने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि अपने विभागीय निरीक्षण के दौरान राजभाषा प्रगति का भी रेल अधिकारी निरीक्षण अवश्‍य करें।वर्ष भर हिंदी का सराहनीय प्रयोग-प्रसार करने के लिए मुख्यालय के सतर्कता विभाग को ‘अंतर विभागीय राजभाषा शील्ड,’ यांत्रिक विभाग को ‘अंतर विभागीय राजभाषा ट्रॉफी तथा माल डिब्बा मरम्मत कारखाना, कोटा को ‘अंतर कारखाना राजभाषा शील्ड’ प्रदान की गई। साथ ही 23 अधिकारियों को सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान मुख्यालय की गृह पत्रिका ‘राजभाषा सरिता’ के 47वें अंक का भी विमोचन किया गया।इस अवसर पर समिति के सदस्य विभागप्रमुख एवं प्रतिनिधि अधिकारीगण तथा पुरस्कार प्राप्तकर्ता अधिकारी उपस्थित थे। उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी तथा उप मुख्य राजभाषा अधिकारी महेश कुमार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राज रंजन श्रीवास्तव, राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.