Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫ज्ञान से बड़ा कोई उपहार नहीं,गुरु के आशीर्वाद से बड़ा कोई सम्मान नहीं - डॉ. आशीष चटर्जी*

 नर्मदापुरम। हमारे देश में गुरु को भगवान के ऊपर का दर्जा दिया गया है।यह दिन हमें हमारे जीवन में शिक्षकों के योगदान और महत्व को याद दिलाता है। स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. आशीष चटर्जी , डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी तथा डायरेक्टर  सुभाशीष चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ   सर्वप्रथम मां सरस्वती और भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने मंच की कमान संभालते हुए सभी शिक्षकों के निःस्वार्थ समर्पण और ज्ञान को समर्पित कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें  विद्यार्थी जीवन की आधारशिला स्वीकार किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. आशीष चटर्जी कहा कि आज का दिन सबसे महान शिक्षक और भारत के दूसरे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। शिक्षक ही समाज का आधारभूत अंग होते हैं वे ही विद्यार्थी का जीवन सफल करते हैं व डायरेक्टर स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल  श्री  सुभाशीष चटर्जी ने बताया कि जीवन में शिक्षक ही व्यक्ति को सफलता के शिखर तक पहुंचाता है। एक शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं। शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की। विद्यार्थियों की ओर से तथा स्कूल प्रबंधन की ओर से उपहार तथा सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका कुमारी रचना तिवारी और श्रीमती प्रियंका कुशवाहा रहीं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.