Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते गाड़ियाँ प्रभावित*

नर्मदापुरम।रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किये जाने के चलते भोपाल मंडल से होकर इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियाँ निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। *निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ-* गाड़ी संख्या 20903 एकतानगर-वाराणसी महामना एक्सप्रेस दिनांक 12, 19, 26 सितंबर एवं 03, 10 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 20904 वाराणसी-एकतानगर महामना एक्सप्रेस दिनांक 14, 21, 28 सितंबर एवं 05, 12 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 22687 मैसूर -वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितंबर एवं 03, 05, 10, 12 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 22688 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस दिनांक 14, 16, 21, 23, 28, 30 सितंबर एवं 05, 07, 12, 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 11, 18, 25 सितंबर एवं 02, 09 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस दिनांक 13, 20, 27 सितंबर एवं 04, 11 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस दिनांक 24 सितंबर एवं 01, 08 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 19422 पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 26 सितंबर एवं 03, 10 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 17323 हुबली -बनारस एक्सप्रेस दिनांक 22, 29 सितंबर एवं 06, 13 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 17324 बनारस -हुबली एक्सप्रेस दिनांक 24 सितंबर एवं 01, 08, 15 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 01025 दादर- बलिया एक्सप्रेस दिनांक 20, 22, 25, 27, 29 सितम्बर एवं 02, 04, 06, 09, 11, 13 अक्टूबर तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस दिनांक 22, 24, 27, 29 सितंबर एवं 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितंबर एवं 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस दिनांक 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितंबर एवं 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 07651जालना-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 20, 27 सितंबर एवं 04, 11 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस दिनांक 22, 29 सितंबर एवं 06, 13 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस दिनांक 19, 26 सितम्बर एवं 03, 10 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 23, 30 सितंबर एवं 07, 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।यात्रीगण रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.