Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈रेलवे बोर्ड सलाहकार अरुण सक्सेना द्वारा कोटा में कवच टेस्टिंग भवन का शुभारंभ*

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे में पहली बार कोटा में कवच फैक्ट्री एक्सेपटेन्स टेस्टिंग रूम की स्थापना की गई जिसका शुभारंभ माननीय रेल मंत्री के सलाहकार  अरुण सक्सेना द्वारा गुरूवार, 31 अगस्त को किया गया। इसमें एक स्टेशनरी कवच एवं दो लोको कवच इंस्टाल किया गया। इस आधुनिक तकनीक से कवच परीक्षण में विशेष बल मिलेगा। कोटा मंडल को इस प्रकार आधुनिक परीक्षण के लिए पूर्व में सिकंदराबाद जाना पड़ता था।कोटा मंडल में अबतक कुल 46 टावर लगाए जा चुके है एवं विभिन्न खंडो में कई परिस्थितियों में कवच का लोको ट्रायल किया गया है।  कवच रेल संचालन प्रणाली में विश्वसनीय सुरक्षात्मक परत प्रदान करती है। इसे लागू होने के बाद ट्रेन चालको के द्वारा मानवीय भूल से सिगनल को अनदेखा कर होने वाली सुरक्षा चूक की दुर्घटनाओं से हमेशा के लिए निजात मिल जायेगी।कवच एफएटी रूम उद्घाटन के दौरान जीएसयू यूनिट के सचिन शुक्ला, उप मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (जीएसयू) राहुल जारेडा एवं वरिष्ठ मंडल दूर संचार एवं संकेत इंजीनियर (समन्वय) आर आर मीना एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.