नर्मदापुरम/इटारसी।ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री राधा कृष्ण गणेश समिति द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण में डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बशारत खान ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।10 वर्ष की आयु वर्ग प्रथम कुमारी आरती सिंह द्वितीय आरोही राजपूत तृतीय कुमारी कोमल नरवाडे एवं 20 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम कुमारी भूमिका रेनी वॉल द्वितीय कुमारी मुस्कान रघुवंशी तृतीय कुमारी प्राची ठाकुर को प्राप्त हुए आयोजन समिति के राकेश सराठे आशीष मेहरा करण कुशवाहा जय सिंह ठाकुर दिलीप प्रजापति राकेश पाल मुकेश सराठे योगेश पवार बुलबुल फूल सिंह राजपूत विपुल पांडे शांतनु स्वास्तिक ने कार्यक्रम सफल बनाने में योगदान दिया। रात्रि 12:00 बजे तक चले कार्यक्रम में सभी 62 प्रतियोगियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। बड़ी संख्या में महिलाएं एवं नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश सराठे ने किया आभार जय सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।
*💫🌈श्री गणेश उत्सव समिति ने डांस प्रतियोगिता आयोजित की*
September 26, 2023
0