Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫आयुष्मान भव : बनखेड़ी विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 904 मरीजों की हुई जांच और उपचार*....*🌈💫गांधी मेडिकल कालेज भोपाल से आई 18 सदस्यीय टीम ने किया परीक्षण*

नर्मदापुरम /आयुष्मान भव के अंतर्गत बनखेडी में विकासखंड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 29 सितंबर शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद् अधीक्षक हरीश मालानी एवं सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, बीएमओ डॉ जे एस परिहार, रमेश पटेल, मुकेस सराठे, हेमराज मुख्त्यार, सोमू दुबे, बालमुकुन्द जावरे के द्वारा फीता काटकर निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य मेले एवं विश्व हृद्य दिवस का शुभारंभ किया गया।जिसमे गाँधी मेडिकल कॉलेज से डॉ प्रतीक तिवारी, डॉ अजय वर्मा, सर्जन डॉ मुकेश धुर्वे, दन्त चिकित्सक डॉ अरविन्द, शिशु विशेषज्ञ डॉ सोनाली, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अंशुल शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राशी जैन, डॉ रुचि सोनी आदि चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा मरीजो का उपचार किया गया ,आयुष्मान मेले में 904 मरीजो का उपचार किया गया एवं जिले से रक्त यूनिट टीम द्वारा 16 रक्त यूनिट रक्त एकत्रित किया ।एवं  64 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं स्त्री विशेषज्ञ द्वारा 34 महिलाओ की जाँच की गई। साथ ही 512 मरीजो की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई। 302 हितग्राहियों की आभा आई डी बनाई गई एवं नेत्र विशेषज्ञ द्वारा 66 नेत्र मरीजो की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 16 मरीज मोतियाबिंद के पाए गये,सभी अतिथियों का स्वागत ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ जे एस परिहार, डॉ रमाकांत मिश्रा, बीपीएम जीतेन्द्र सिलधरिया, अमित अखंडे, डॉ अध्याषा महापात्रा, डॉ आकाश जॉन लाखरा, डॉ निखिल, अवधेश रघुवंशी, राधा गोस्वामी आदि द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.