नर्मदापुरम।जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम नर्मदापुरम बी द्वारा माखननगर क्षेत्र के ग्राम गनेरा में 900 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन सहित 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गयी। लहान एवं शराब की कुल कीमत लगभग ₹ 1,00,000।तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि ग्राम गनेरा थाना माखननगर के पास के नाले में मुखबिर की सूचना के आधार पर तलाशी की कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध रूप से नाले के किनारे छुपाए गए अलग अलग स्थानों पर लगभग 900 किलोग्राम लावारिस महुआ लहान को बरामद कर नष्ट किया गया। 35 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त महुआ लाहन एवं शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आकलित की गई है।इसके साथ-साथ ग्राम आरी, सांगा खेड़ा आदि क्षेत्रों में भी अवैध शराब के खिलाफ तलाशी की कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में आबकारी वृत्त नर्मदापुरम बी की टीम का योगदान था ।
*🌈💫आबकारी टीम ने 900 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन सहित 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब की जप्त *
September 29, 2023
0