गाडरवारा। गत दिवस राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से शिक्षक संदर्भ समूह के संस्थापक डॉ दामोदर जैन ने बीटीआई स्कूल में रसायन शास्त्र के उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा सुसज्जित रसायन प्रयोगशाला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें शिक्षक के के राजौरिया ने परावर्तन के नियम, वेग संवेग संरक्षण नियम, दोलन की गति, दर्पण प्रतिबिंब, आर्गेनिक रसायन के कार्बनिक रसायनों के नाम व सूत्र सहित रसायन की अनेक कठिन अवधारणों को सरलीकृत रूप से समझाने की दृष्टि से उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे टीएलएम की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राजौरिया ने उनके द्वारा बीटीआई स्कूल की दीवारों पर एवं बड़े हॉल में बनाई गई आकर्षक पेटिंग को भी दिखाया। इस दौरान उन्होंने श्री राजौरिया द्वारा प्रयोगशाला में किए गए नवाचारों को छात्र उपयोगी बताते हुए सराहना की।उन्होंने कहा की विज्ञान एवं रसायन जैसे कठिन विषयो का ज्ञान छात्र छात्राओं को सरल टीएलएम का उपयोग करके ही दिया जा सकता है। इस अवसर पर भोपाल से बृजेन्द्र भदौरिया, व्याख्याता जयमोहन शर्मा, मलखान मेहरा, ललित गिरदौनीया, अनुज जैन, मधुसूदन पटैल आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ दामोदर जैन श्री राजौरिया के मार्गदर्शक गुरु भी रहे है।
*💫🌈डॉ दामोदर जैन ने किया बीटीआई स्कूल में रसायन प्रयोगशाला का अवलोकन*
August 31, 2023
0