गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के सीएम राईज स्कूल में जादू नही विज्ञान है समझना समझाना आसान है कार्यक्रम के तहत छात्रों ने विज्ञान विषय से जुड़े विभिन्न प्रयोगों का प्रदर्शन किया। छात्रों ने हाथ एवं नारियल में आग लगाना, थर्माकोल एवं रंग का गायब होना, बिना तेल का दीपक जलाना ,नींबू से खून निकलना, पानी से आग जलना आदि रोमांच कारी कौशलो का प्रदर्शन करते हुए अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश दिया । कार्यक्रम में साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि छात्र छात्राओं में विज्ञान के कौशलो का विकसित होना बेहद जरूरी है । सीएम राईज विद्यालय प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने कहा कि आजकल लोग जादू टोना के नाम से मायाजाल फैलाते हैं ये तो सिर्फ विज्ञान के चमत्कार है। कार्यक्रम में विकासखण्ड विज्ञान अधिकारी के के राजौरिया एवं रामकुमार कौरव ने कहा कि छात्र जीवन से ही छात्रो में विज्ञान विषय के प्रति रुचि होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन उच्च माध्यमिक शिक्षक मोनिका राय व अर्चना तिवारी एवं आभार प्रदर्शन भानु राजपूत ने किया। कार्यक्रम में साईंखेड़ा ब्लॉक के लगभग 26 शासकीय हाई एवं हायरसेकंडरी स्कूलों से चयनित छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सीएम राईज विद्यालय से निवेदिता राजपूत एवं रिया मेहरा ने प्रथम, बीटीआई स्कूल गाडरवारा से अजय पटैल एवं यतार्थ अग्रवाल ने द्वितीय, शासकीय आदर्श स्कूल गाडरवारा से शिवम धानक एवं कुलदीप श्रीवास ने तृतीय स्थान हासिल किया। ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजन में चन्द्रकांत साहू ,अखिलेश मेहरा सहित सीएम राईज विद्यालय के स्टाफ़ एवं छात्र छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।
*🌈💫विकासखण्ड स्तरीय जादू नही विज्ञान है कार्यक्रम में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन*
August 23, 2023
0