Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫मध्यप्रदेश में पूरे होंगे विद्यार्थियों के हर सपने, स्कूटी से उच्च शिक्षा का सफर होगा आसान*.....*🌈💫मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के 139 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दी स्कूटी की सौगात*

नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत प्रदेश के 7800 हायर सेकेंडरी टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरित की। नर्मदापुरम जिले के भी 139 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्कूटी की सौगात मिली। स्कूटी पाकर बालक बालिकाएं बहुत खुश नजर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर सीता सरन शर्मा, विधायक सोहागपुर  विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव,  पीयूष शर्मा, राम मोहन राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, संयुक्त संचालक शिक्षा अरविंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी  शत्रुंजय सिंह बिसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत की धरती पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की यह अभिनव पहल है। जिसमें किसी राज्य के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूटी दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के बच्चों का उज्जवल भविष्य का निर्माण कर समाज, प्रदेश और राष्ट्र को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले स्कूल संचालन के लिए भवन, बैठने के लिए जगह और शिक्षकों का अभाव था। किंतु पिछले 18 वर्षो में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाएं हैं। अच्छे आकर्षक भवन निर्माण के साथ फर्नीचर एवं अध्यापन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की। बच्चों को गणवेश वितरण, पुस्तके, साइकिल के वितरण के साथ कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जा रहा हैं। वहीं अब 12वीं कक्षा में प्रत्येक स्कूल में टॉप करने वाले बालक बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जा रहीं हैं। प्राइवेट स्कूलों से अधिक सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूलों का निर्माण किया जा रहा हैं। जिले में 166 पीएम श्री स्कूल भी बनाएं जायेंगे।विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभिनव पहल कर प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों को स्कूटी देकर उनकी उच्च शिक्षा की राह आसान की हैं। मध्य प्रदेश पूरे देश में पहला राज्य है जहां प्रतिभावान बच्चों को स्कूटी दी जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान सरकार नहीं संपूर्ण परिवार चला रहे हैं। प्रदेश में शिक्षा के विकास में आमूलचूल परिवर्तन आए हैं। बच्चों को अच्छी गणवेश, पुस्तकें, मध्यान भोजन, साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण के साथ अब 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले बालक बालिकाओं को स्कूटी की सौगात जा रही है। वहीं उच्च शिक्षा में प्रवेश पर लाडली बेटियों को 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही हैं। जिससे अब प्रदेश के छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज के कल्याण के लिए कार्य करेंगे और देश और प्रदेश की प्रगति में सहभागी बनेंगे।मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर  राजेश जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को सभी अतिथियों एवं बच्चों ने देखा और सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया।मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत आवासीय खेल परिसर में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में आए अमित बामने, रितिका यादव, सलोनी बकोरिया, हर्षिता यादव, रानी यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा कि आज स्कूटी मिलने से हमारी पढ़ाई की राह आसान हुई है। अब हमे कॉलेज आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नही होगी। न परिजनों को हमे छोड़ने जाना पड़ेगा और न ही कॉलेज जाने के लिए किसी बस या अन्य साधन की आवश्यकता होगी। अब हम स्वयं की अपनी स्कूटी से कॉलेज, कोचिंग आ-जा सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.