नर्मदापुरम/ शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में प्राचार्य, डॉ उमेश कुमार धुर्वे, के निर्देशन मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व मानवता दिवस के अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व मानवतावादी दिवस प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने विश्व स्तर पर मानवतावादी संकट में अपनी जान गंवाई या मानवीय उद्देश्यों के कारण दूसरों की सहायता हेतु अपने प्राणों को आहूत कर दिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विश्व मानवता दिवस की थीम "ह्यूमन रेस" पर कई नारों का लेखन किया गया। इस अवसर में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बाऊ पटेल के द्वारा मनुष्य को मनुष्य के प्रति क्या सकारात्मक विचार रखना चाहिए तथा एक दूसरे के प्रति व्यवहार में मधुरता को कैसे बनाए रखना है, इस विषय में छात्राओं को सुझाव दिए गए। इस प्रतियोगिता में कनक मंसूरिया बीए द्वितीय वर्ष, (प्रथम स्थान), तुलसी वर्मा बीए द्वितीय वर्ष, (द्वितीय स्थान) एवं नंदनी यादव, बी. एस. सी. प्रथम वर्ष (तृतीय स्थान) रहा।कार्यक्रम में प्रभारी, श्रीमती काजल रतन, डॉ. के. आर. कोसे, नीरज विश्वकर्मा, कु. आकांक्षा पांडे एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
*💫🌈विश्व मानवता दिवस की थीम "ह्यूमन रेस" पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
August 19, 2023
0