नर्मदापुरम/ शहीद भगत सिंह शासकीय भगत सिंह पी. जी. महाविद्यालय पिपरिया में शनिवार को कौशल आधरित अधिगम और रोजगार विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य कौशल आधारित शिक्षा पर एक स्वस्थ चर्चा करना और विद्यार्थियों तक उसका लाभ पहुंचाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती के चरणों में नमन के साथ किया गया। तदुपरांत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश कुमार वर्मा द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, विद्यार्थियों हेतु स्वागत उद्बोधन दिया गया । किटी मौर्य द्वारा कार्यक्रम की भूमिका और रुपरेखा के विषय में बताया गया l प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राजीव माहेश्वरी द्वारा वर्तमान समय में वेबिनार की प्रासंगिकता और महत्व के विषय में जानकारी दी l तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. हरिओम पुनियानी, प्रो. हिस्लोप कॉलेज नागपुर के द्वारा एम्प्लोय्बिलिटी स्किल पर अपने विचार प्रस्तुत किये और रोजगार से सम्बधिक विभिन्न स्किल के विषय में जानकारी साझा की l डॉ. दानेश्वर आर पाण्डेय प्रो. नवसारी कॉलेज महाराष्ट्र ने कौशल आधारित अधिगम पर विस्तार से जानकारी दी l अमिताभ शुक्ला, प्रो. माखननगर कॉलेज मध्यप्रदेश ने कौशल से सम्बंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी साझा की l वक्ताओं के विचारों के उपरांत प्रथम तकनीकी सत्र का समापन महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. एस.के. मेहरा ने आभार ज्ञापन के साथ किया गया l द्वितीय तकनीकी सत्र में महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश और महाविद्यालय के विद्वतजनों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों द्वारा शोधपत्रों का वाचन किया गया l द्वितीय सत्र का समापन डॉ. आर. जी. पटेल कार्यक्रम संयोजक के आभार ज्ञापन के साथ किया गया l वेबिनार की सफलता में 154 प्रतिभागियों ने अपनी भूमिका निभाई l वेबिनार का निष्कर्ष रहा कि नई शिक्षा नीति में कौशल आधारित शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है इसका क्रियान्वयन भले ही कठिन हो परन्तु निश्चित इसका भविष्य बहुत अच्चा होगा l कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अनिता सेन, आयोजन सचिव द्वारा किया गया l कार्यक्रम में डॉ. एस.के. बघेल, डॉ. ए. के. राकेशिया, डॉ. रश्मि पटेल, डॉ. राकेश कुमार दिलावारे, डॉ. अरुण कुमार मोहता, डॉ. कैलाश नामदेव, श्री राज राठी , कु. वीणा सनोदिया सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा l
*💫🌈कौशल आधरित अधिगम और रोजगार पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन*
August 19, 2023
0