नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, के लोकल वॉर वोकल के मार्ग को प्रशस्त कर नव भारत के निर्माण में अपना योगदान दे रहे बुनकरों को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा हरकरधा दिवस के अवसर पर सम्मान कर बनुकरों से जुड़े विषयों पर चर्चा की ।भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित ने बताया कि 4 से 12 अगस्त तक प्रदेश नेतृत्व के आव्हान कर भाजपा महिला मोर्चा पूरे प्रदेश में हाथकरधा दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में न्यू जय स्तंभ चौक पर बॉस, मिट्टी के बर्तन बनाने वाली दूजिया बाई उमा बाई, और छोटी बाई प्रजापति, का सम्मान किया साथ ही खादी ग्राम उद्योग पर जाकर खादी से निर्मित वस्त्रों को खरीदा गया। इस दौरान महिला मोर्चा कि चंचल राजपूत, गीता चौकसे, उमा शिवहरे, वंदना मेहतो, परवीन बेग, रीना पवार, वेजंयती महोविया, शीला रैकवार, ज्योति रैकवार, मधु स्वामी, जयबाला निगम, सुनिता मिश्रा, आरती चौकसे, सहित महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।
*🌈💫महिला मोर्चा ने मनाया राष्ट्रीय हाथकरधा दिवस*
August 08, 2023
0