नर्मदापुरम।वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर हजारो रेल कर्मी 9 अगस्त को दिल्ली संसद मार्च के लिए जायेगे। कामरेड शिव गोपाल मिश्रा मुकेश गालव फिलीप ओमेन, टी के गौतम, आर के यादव जावेद खान, मनोज रैकवार भुम माथुर मनीष भगत,प्रीतम तिवारी तरुण शुक्ला उमेश निकम रवि राय और भोपाल मंडल की 15 शाखाएं जो लाल झंडे को मजबूती प्रदान करती है। के सभी अध्यक्ष सचिव अपने पदाधिकारियों महिला विंग एवं युवा पदाधिकारियों के साथ भोपाल मंडल के हजारों रेलवे कर्मचारी 9 अगस्त को गोंडवाना गोवा ,एक्सप्रेस एवं तमिलनाडु एक्सप्रेस से दिल्ली संसद मार्च के लिए अपने हक के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को पाने के लिए एवं नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने के लिए कुच करेंगे ।यूनियन प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कामरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में जबलपुर जोन से लगभग 10,000 रेलवे कर्मचारी दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में भारत देश के सभी संगठन जो सरकार के तानाशाही शासन के विरुद्ध रामलीला मैदान पर आमसभा लेंगे एवं संसद मार्च करेंगे।
*🌈💫हजारों रेलवे कर्मचारी 9 अगस्त को दिल्ली संसद मार्च के लिए जायेगे*
August 08, 2023
0