जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय, जबलपुर में गुरुवार दिनाँक17.08. 2023 को सांसद सीधी श्रीमती रीती पाठक द्वारा सीधी क्षेत्र के रेल सुविधाओं में विस्तार एवं रेल से जुड़े अन्य विकास के मुद्दों पर पमरे महाप्रबंधक के साथ सौजन्य बैठक सपन्न हुई।इस बैठक में सांसद सीधी श्रीमती रीती पाठक द्वारा पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता से रेलवे से संबंधित अनेकों मुद्दों पर विशेष चर्चा की।माननीया सांसद ने चर्चा के दौरान रीवा-सीधी-सिंगरौली एवं ललितपुर-सिंगरौली न्यू लाइन परिजोनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर कार्य के प्रगति की जानकारी हासिल प्राप्तकर अपने सुझाव साझा किये। इसके आलावा सीधी क्षेत्र के आसपास आने वाले रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों से सबंधित जानकारी, माल लादान, रेल परिवहन एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन सकारात्मक चर्चा की इसके अतिरिक्त यात्री सुविधाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर विशेष मंत्रणा की।
इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एवं सचिव महाप्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित रहे।