जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में प्रतिवर्ष दिनांक 20 अगस्त को "सद्भावना दिवस" के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.08.2023 को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण आज दिनांक 18.08.2023 को पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पमरे के महाप्रंबधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने सभाकक्ष में उपस्थित प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक डी. सी. अहिरवार, प्रमुख वित्त सलाहकार डॉ. एन. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इजीनियर ए. के. कनकने, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एच.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर डी. वी. मीना, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अमरेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर हामिद अख्तर तथा सचिव महाप्रबन्धक राहुल जयपुरियार मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। महाप्रबन्धक ने जाति सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भवाना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई।इसी प्रकार मुख्यालय के अन्य विभागों में भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों के डिपो कार्यालयों एवं सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर सद्भावना की शपथ ली।
*💫🌈पमरे में मनाया गया सद्भावना दिवस*.....*💫🌈महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता ने दिलाई सद्भावना की शपथ*
August 18, 2023
0