*नर्मदापुरम।* रविवार को नाथ योगी सामाज की बैठक संजय नगर ग्वालटोली हुई। जिसमें समाज के कई लोग सम्मिलित हुए। नाथ योगी समाज के जिला मिडिया प्रभारी दुर्गेश परमाल ने बताया कि समाज की बैठक संतोषी माता मंदिर संजय नगर ग्वालटोली पर हुई जिसमे समाज के कई लोग शामिल हुए। बैठक में समाज के सभी सदस्यों ने मिलाकर शिवरुद्र अभिषेक किया साथ ही समाज को एक करने के लिए भगवान भोले नाथ से कामना की भगवान शिव शंकर सभी सामाजिक बंधुओं को सद बुद्धि प्रदान करे । इस अवसर पर समाज के पं संतोष महाराज, अरविंद नाथ रामगोपाल नाथ मोहन नाथ अभिषेक नाथ मुकेश नाथ ,दुर्गेश नाथ सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं का दुर्गेश आभार प्रकट किया।
*🌈💫नाथ योगी समाज की बैठक हुई*.....*🌈💫नाथ योगी समाज ने मिलाकर शिवरूद्र आभिषेक किया गया*
August 06, 2023
0