गाडरवारा। विगत दिवस स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा (बी टी आई) में विकासखंड के समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्रधान पाठकों एवं प्राचार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण आर्य, बीआरसी गिरीश कुमार पटैल, प्राचार्य जयमोहन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक एवं पवन राजोरिया ने अशासकीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की मैपिंग एवं नामांकन को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में न्यूनतम मैपिंग वाली शालाओं को दो दिवस के अंदर मैपिंग कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी गई। बैठक में बीईओ प्रताप नारायण ने कहा कि नए सत्र में नामांकन एवं मैपिंग का कार्य जल्द पूर्ण होना आवश्यक है। बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा मैपिंग की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। अशासकीय विद्यालयो के सभी प्राचार्य मैपिंग कार्य को जल्द पूर्ण कराएं। बैठक को बीएसी संदीप स्थापक एवं पवन राजौरिया ने भी संबोधित करते हुए आवश्यक जानकारियां दी। बैठक में विनय शंकर शर्मा सहित अनेक अशासकीय स्कूलो के प्राचार्य उपस्थित रहे।
*🌈💫अशासकीय विद्यालयों की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न*
August 06, 2023
0