नर्मदापुरम।राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी टर्फ मैदान पर हर्षोल्लास से मनाया गया हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी ने विश्व में भारतीय हॉकी की पहचान स्थापित की उनके खेल से प्रभावित बिजली की तरह कौशल को देखकर हॉकी तोड़कर जांच की गई कि इसमें चुंबक तो नहीं है ऐसे भारतीय खिलाड़ी का जन्म दिवस हॉकी मैच के माध्यम से हॉकी टर्फ मैदान नर्मदापुरम में मनाया गया। साथ में प्रशांत राजपूत, एकता जाखोटिया,मानसी, निधि पचलानिया, कनक यादव, संध्या मेहरा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया ।हॉकी तथा अन्य खेलो में सक्रिय सहयोग देने हेतु वरिष्ठ जनों का स्वागत भी किया गया इस दौरान डॉक्टर अतुल सेठा, श्री रोहित फौजदार अभिनव सेठा वंदना रघुवंशी सरदार सिंह राजपूत नीलेश यादव, साहिल तिलोतिया नेहरू युवा केंद्र, नीरज बहोत्रा जयश्री रैकवार ,सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जय सिंह भदोरिया, पवन कुमार, महेंद्र पचलानिया, आरती शर्मा उपस्थित रहे बेस्ट जॉन सब जूनियर नेशनल में गोल्ड प्राप्त प्रशांत राजपूत सब जूनियर उड़ीसा में प्रतिभागिता हेतु एकता जाखोटिया इंटर यूनिवर्सिटी जयपुर में भाग लेने हेतु कनक यादव संध्या मेहरा मानसी लश्करी निधि पचलानिया का सम्मान किया गया मैच में ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी नर्मदापुरम बालक बालिका टीमों ने भाग लिया।
*💫🌈मे .ध्यानचंद का जन्म दिवस मनाया*
August 29, 2023
0