नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा वृत्त पिपरिया के पीलिया, घोघरी मट्ठा, नयेगांव,कोड़ा पड़रई, रायखेड़ी, महराजगंज, हनोतिया, नजर खेड़ा, नंदवाड़ा और कुचबंदिया मोहल्ला पिपरिया में एवं वृत्त इटारसी शहर क्षेत्र मे कार्रवाई की गई। कार्रवाई में कुल 98 लीटर हाथभट्टी शराब एवं कुल 1815 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। 09 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए गए। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹ 201100/- आंकी गई। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, सुयश फौजदार आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीरसिंह निमोद मदन सिंह पंवार संतोष ठाकुर, सियाराम पटेल तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।
*💫🌈इटारसी एवं पिपरिया में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही* *💫🌈98 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 1815 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त*
August 29, 2023
0