Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫नर्मदापुरम जिले में शिवपुर होगी नई तहसील*....*🌈💫शिवपुर तहसील के अंतर्गत आयेगे 58 ग्राम*

नर्मदापुरम/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक नर्मदापुरम जिले के लिए विशेष सौगात लेकर आई। जिसमें जिले के शिवपुर को तहसील बनाए जाने की स्वीकृति मिली है। साथ ही शिवपुर तहसील के लिए 14 नवीन पद भी स्वीकृत किए गए है। जनसुविधा की दृष्टि से लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा शिवपुर को  तहसील बनाए जाने की मांग की जा रही थी।शिवपुर को नवीन तहसील बनाए जाने से अब शिवपुर के 58 ग्रामों के लोगों को पहले की तरह अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए दूर सिवनी मालवा नहीं जाना पड़ेगा। तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के पद सृजित होने से शिवपुर में ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। प्रति मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होने के साथ निर्धारित दिवसों पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का भी संचालन होगा जिनमें ग्रामीणों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण हो पाएगा। तहसीलदार मुख्यालय होने के कारण अब शिवपुर में कानून व्यवस्था मजबूत होने से प्रशासनिक कसावट एवं क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। 
*शिवपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले 58 ग्राम* 
नवीन शिवपुर तहसील में 58 ग्राम शामिल होंगे। जिनमें  उमरिया, पापन ,लुचगांव, रामगढ़ ,अर्चनागांव, रीछी , कोलगांव, भिलाड़िया खुर्द, कुंडकला,  हमीदपुर , शिवपुर , बमूलिया, मलकाखेड़ी, नाहरकोला खुर्द, भीमागांव , भापादेवरी , कोठरा , निमाया , बिसोनी कला बिसोनी खुर्द आपदाग्रहण , भेसादेह, मंदपुरा, कजली, डीमावर, बाबरी पथाड़ा , बोरठ, बनाडा, सहजकुई, गुराडिया जाट , थुआ ,कुसुमखुर्द, म्याऊंगांव, खेजड़ीया, मीलगांव, निरखी, भैरोपुर , भोंकिगवा, जीरादेह, डेढ़ी, पगढाल, बाबडियाभाऊ, रावनपीपल, जमुनिया मूलचन्द, फरीदपूर, अमलढ़ाखुर्द , अमलढ़ाकला , शाहपुर, मौकीमाफी, लिलाडिया, गुरजघाट, परसवाड़ा, नवलगांव, गाडरीपुरा,  रानीपुर, घाना एवं बांदरखो शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.