नर्मदापुरम। म.प्र . कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा , म.प्र . कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय व पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने संबोधित किया । कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि नापतौल विभाग नहीं लगा रहा कांटे , मीटर व लीटर सत्यापन के लिए शिविर जिससे प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ता हो रहे ठगी के शिकार नापतौल विभाग के अधिकारी समुचे म.प्र . में दुकानदारों के यहां उपयोग किए जा रहे तराजू , पाट , कांटे मीटर व लीटर आदि का सत्यापन करने में रुचि नहीं ले रहे है।जिसके कारण रोजमर्रा का समान खरीदने वाले उपभोक्ता अमानक तौल व माप होने से ठगे जा रहे हैं।यहां तक की अधि कारियों की उदासीनता के चलते कुछ जगह पत्थरों के वाटों का इस्तेमाल हो रहा है। तो कहीं बिना सील लगे तराजू , वाट , कांटे , लीटर व मीटर को उपयोग होते देखा जा सकता है । म.प्र . की शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है । शिवराज सिंह सिर्फ घोषणा वाली मशीन बन गये शिवराज सिंह घोटालों के सरताज है , हर विभाग में घोटाले ही घोटाले है । उपभोक्ताओं को इस शासन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चाहे राशन हो , बिजली हो , दैनिक उपयोग की वस्तुएँ भी महंगाई की सीमा पर कर रही है ।अनाज , सब्जी , पेट्रोल , बिजली , गैस से लेकर हर वस्तु आम आदमी की पहुँच से बाहर है । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर आरोप लगाया कि प्रदेश में शासन की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक नहीं पहुँच रहा है।भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा सारी योजनाओं का लाभ अपने तरीके से अपने लोगों को पहुँचाया जा रहा है । राशन योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है । घोटालों में फंसे लोगों को बचाया जा रहा है ।आम उपभोक्ता प्रदेश के परेशानी झेल रहे हैं । नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने बताया कि भाजपा की शिवराज सरकार के शासन में स्थानीय स्तर से प्रदेश स्तर तक सरकारी तंत्र भ्रष्ट हो गया है । छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही युवाओं को रोजगार नहीं है। महिलाऐं सुरक्षित नहीं किसान को खाद , बिजली , पानी नहीं , फतलों का दाम नहीं पिछड़े,दलित,आदिवासी वर्ग पर अत्याचार चरम पर है। महंगाई आसमान छू रही है। दलाली और कमीशन खोरी हर जगह है । बिजली महंगी , गैस महंगी , उस पर गरीबों के दान में भी घोटाला , सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और विकास के नाम पर यह पेसा नेताओं और अधिकारियों की जेब में जा रहा है ।
*🌈💫भाजपा के राज में जनता की अनदेखी , धर्म और जाति के नाम पर कर रही है , ध्रुवीकरण*..... , *🌈💫उपभोक्ताओं के हितों का नहीं है , ध्यान राशन और सरकारी योजनाओं में बड़े घोटाले*
July 24, 2023
0