नर्मदापुरम/ सोमवार 24 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियां वक्रतुंड एसोसिएट, विक्रमादित्य ग्रुप, नवकिसान बायो प्लांट लिमिटेड, एम.आई.सी जॉब्स वर्ल्ड, ट्राइडेंट ग्रुप, एलआईसी, एच डी वायर, वेलस्पन ग्रुप, बेस्ट इंग्लिश लिमिटेड, आईसेक्ट, डी डी यू जी.के.वाय, जिज्ञासा माइक्रोफाइनेंस, पुखराज प्योर हर्बल लिमिटेड, ट्रायलॉजिक लिमिटेड, श्री गजानंद शिक्षा समिति, नाहर स्पिनिंग लिमिटेड, आई.आई.ए.एच.एम एविएशन अकादमी एवं वर्धमान फैब्रिक्स लिमिटेड द्वारा स्टॉल लगाए गए। कंपनियों ने मेले में विभिन्न पदों पर भर्तीया की। जिनके लिए 654 छात्र और छात्राओं के रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 369 चयनित बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, गिरधरमल समाजसेवी, जिला दिशा निगरानी सदस्य भारत सरकार अरविंद राय, श्रीमती मृदुलता, श्रीमती केवट विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला रोजगार अधिकारी श्री एम.एस मरकाम एवं श्री धर्मेश तिवारी द्वारा रोजगार मेले के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
*🌈💫रोजगार मेले में 369 युवाओं को मिला रोजगार*
July 24, 2023
0