नर्मदापुरम/ रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी रेल डा. अमित कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे व महेंद्र सिंह कुल्हारा उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी जीआर पी इटारसी और उनकी टीम ने ट्रेनो मे डंडा मारकर मोबाइल की लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।बताया गया कि ट्रेनों में यात्रियों के हाथ में डंडा मार कर मोबाइल लूट करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया गया।बताया गया कि दिनांक 20.06. 23 को फरियादी सूर्यकांत उपाध्याय पिता पूर्णानंद उपाध्याय उम्र 31 साल नि. सी-1-89 बागसेवनिया आदर्श नगर जिला भोपाल ट्रेन 11072 अप कामायनी एक्स. के आगे के जनरल कोच में कमलापति से हरदा की यात्रा कर रहा था।यात्रा के दौरान ट्रेन में अत्यधिक भीड़-भाड़ होने के कारण फरियादी गेट में खड़ा था। रेल्वे स्टेशन नर्मदापुरम से ट्रेन चलने के बाद धीमी गति से चल रही थी, तभी आउटर पर पोल के पास 02 लड़के खड़े थे। जिसमें से एक ने फरियादी के हाथ में जोर से डंडा मारकर मोबाईल गिरा दिया एवं दोनों लड़के एक मोबाईल रियलमी जीटी मास्टर एडिशन सफेद रंग का कीमत 15,000/-रू. उठाकर भाग गये। घटना की रिपोर्ट फरियादी द्वारा जीआरपी थाना भोपाल मे की गई थी। केस डायरी प्राप्त होने पर थाना जीआरपी इटारसी में अपराध क्र. 335/23 धारा 394, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की तलाश हेतु जीआरपी चौकी प्रभारी नर्मदापुरम द्वारा टीम गठित की गई ।इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर विधि का उल्लंघन करने वाला बालक मिला जिसने पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी दीपू उर्फ दीपक जाटव उम्र 20 साल नि. आदमगढ़ जिला नर्मदापुरम के साथ मिल कर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण मे विधि का उल्लंघन करने वाले बालक से प्रकरण में लूटा गया मोबाइल जप्त कर साथी दीपू उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से अन्य प्रकरणों में भी एक मोबाइल एवं एक ट्राली बैग जप्त किया गया है । आरोपी दीपू जाटव से एक चाकू एवं घटना में प्रयुक्त डंडा भी जप्त किया गया है ।गिरफ्तार आरोपी आरोपी धनराज से एक ट्राली बैग जिसके अंदर सामान इस्तेमाली कपड़े बालक से एक मोबाईल, आरोपी दीपू जाटव से एक बटनदार चाकू एक मोबाइल. घटना में प्रयुक्त एक डंडा बरामद किया गया।इस कारवाई मे सउनि ओ, पी , गढ़वाल एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
*🌈💫ट्रेन के गेट पर खडे यात्री के हाथ मे डंडा मारकर मोबाइल लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार*....*🌈💫जीआरपी की कारवाई*
July 06, 2023
0