नर्मदापुरम। भाजयुमो नर्मदापुर मंडल ने जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के निर्देशन पर मध्य प्रदेश सरकार की युवाओं के हित में बनाई गई "सीखो कमाओ योजना" के धन्यवाद के लिए आज नगर के विभिन्न स्थानों पर "धन्यवाद मुख्यमंत्री" लिखे पोस्टकार्ड युवाओं से लिखवाकर उन्हें पोस्ट किया ।भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगी इसके तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, ताकि उनको अच्छे रोजगार मिल सके। इस योजना में ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को स्टाइपेंड की भी व्यवस्था की गई है। अब युवा सीखेंगे भी और कमाएंगे भी।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी, कविता राजपूत, भाजयुमो मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह, कृतिक शिवहरे, हर्ष सराठे, शाखा सिंह, प्रवेश सोनी, ऋषभ शुक्ला आदि भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
*🌈💫भाजयुमो नर्मदापुर मंडल ने "सीखो कमाओ योजना" के प्रारंभ होने पर युवाओं से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखवाकर किया धन्यवाद*
July 06, 2023
0