नर्मदापुरम/ परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एव कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान श्रीमति निशा चौहान और उनकी टीम ने स्कूल बसों का निरीक्षण नर्मदा वैली एवं कैंपियन स्कूल में जाकर किया।इस दौरान श्रीमती चौहान ने स्कूल की सभी बसो एवं छोटी मैजिक गाड़ियों को जांचा। बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा निर्देशित नियमो के तहत सभी सकूली बसों की जांच की गई।जिन बसों में कमियां पाई गई, उन कमियों को स्कूल प्रबंधन जल्द दूर करने बताया गया। स्कूल प्रबंधन को 2 दिवस के भीतर सभी बसों की अनियमितताओ को ठीक करने निर्देश। वही आरटीओ टीम ने इटारसी - पिपरिया रोड पर की गई वाहनो की चैकिंग मे ₹6500 की चालानी कार्यवाही की।
*🌈💫कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने की कारवाई*....*🌈💫स्कूलो मे जाकर बसो की जांच की*
July 04, 2023
0