नर्मदापुरम । पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में जबलपुर - इटारसी रेल खण्ड के नरसिंहपुर-करेली स्टेशनों के मध्य किमी 905 के निकट एक गुड्स ट्रेन का ब्रेक वैन पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया था, जिसके कारण सिंगल लाइन पर ही गाड़ियों का सञ्चालन किया जा रहा था, अब इस रेल खंड में रेल यातायात सामान्य हो गया है। उक्त घटना की जांच हेतु मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा जूनियर प्रशासनिक ग्रेड स्तर की चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो इस घटना के कारणों की जांच करके अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी।उक्त घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए ART के साथ घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों तथा रेलकर्मियों की टीम पहुंचकर तुरंत ही ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य चालू किया गया एवं आज दिनांक 23 जुलाई को प्रातः 09.10 बजे से उक्त सेक्शन पर रेल यातायात प्रारंभ हो गया। रेल संचालन सामान्य कर दिया गया है।
*💫🌈नरसिंहपुर - करेली के बीच रेल यातायात हुआ बहाल*
July 23, 2023
0