नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की पवित्र भूमि पर जन्मे भारत माता के महान सपूत, क्रांतिकारियों के नेता बलिदानी वीर,पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें विनम्र नमन कर आजाद चौक ग्वालटोली में फूल माला अर्पित किए गए ।राजू मालवीय ने उन्हें याद कर उनके जीवन पर आम लोगो को बताया, भूपेश थापक ने मैं आजाद हूं आजाद ही रहूंगा जैसे शब्दों से संबोधित किया।कपिल यादव द्वारा कहा गया कि आजाद जी का जीवन सभी भारतवासियों के लिये प्रेरणादायक है। मध्य प्रदेश आजाद युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू मालवीय, विचार विभाग जिला अध्यक्ष भूपेश थापक ,कांग्रेस जिला प्रवक्ता पिछड़ा वर्ग कपिल यादव, राजकुमार खत्री, सचिन निगोट,गोरी महाराज, तुकाराम यादव, मोहन यादव,शोरभ जोशी, राजेश,अमित सहित अन्य लोग मौजूद रहे है।
*🌈💫क्रांतिकारी बलिदानी वीर,पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर फूल माला अर्पित किये*
July 23, 2023
0