नर्मदापुरम।स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कैडेट्स कैडेट वैभव अग्रवाल और कैडेट प्रेममूर्ति सोनी (कक्षा 9) का चयन भोपाल में लगने वाले थल सैनिक कैंप में फायरिंग में हुआ है। प्रशिक्षण शिविर में फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल एनसीसी केयर टेकर अधिकारी शेख कमर ने बताया कि दोनों कैडेट का चयन पिछले एनसीसी केम्प में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।दोनों कैडेट एनसीसी अधिकारियों क़े सानिध्य में लगातार प्रशिक्षण ले रहे थे। कैडेट्स की इस उपलब्धि पर स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालक डॉ. आशीष चटर्जी , प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, शिक्षक–शिक्षिकाओं एवम् शाला परिवार द्वारा विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु बधाई प्रेषित की।
*💫🌈थल सैनिक केम्प की फायरिंग प्रशिक्षण शिविर में हुआ चयन*..... *💫🌈शूटिंग प्रतियोगिता में इन कैडेट्स ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन*
July 21, 2023
0