नर्मदापुरम। देर रात तवा नदी की पवारखेडा रेत खदान मे अवैध उत्खनन व परिवहन की सोशल मीडिया मे वायरल खबर के बाद जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी।आपको बता दे कि टीम के वहा पहुचने की सूचना रेतासुरो के चक्कर रोड,फोरलाइन पुल निम साडिया ,तवापुल पर सक्रिय मुखबिर त॔त्र ने पहले ही रेतमाफियाओ को दे दी।आनन फानन मे रेत माफियाओ ने डंपरो और लोडर को मौके से हटा दिया ।सूत्रों की माने तो अधिकारीयो के वहा पहुचने की सूचना की हवा से रेतासुरो की हवा निकल गयी खदान पर सन्नाटा छा गया और कुछ डपंर के डाले भी टूट गये।लोडरो को तवा के रास्ते खेतो मे छिपा दिया गया और माफिया मौके से गायब हो गये।सूत्रों ने बताया कि टीम को वहा से खाली हाथ लौटना पडा।जानकार लोगो का कहना है कि यदि तवा पुल के समीप ही जांच चौकी बना दी जाये तो अवैध उत्खनन व परिवहन वहा आसपास की खदानो मे बंद हो जायेगा।बहरहाल रेत माफियाओ के मजबूत मुखबिर त॔त्र के कारण प्रशासनिक अमले की कारवाई बौनी साबित होती नजर आ रही है।
*💫🌈देर रात पवारखेडा रेत खदान पहुची संयुक्त टीम , रेतमाफियाओ मे हडकंप मचा*.....*💫🌈डंपरो को खाली भगाया,लोडर जेसीबी मौके से गायब*.....*💫🌈रेतमाफियाओ का मजबूत मुखबिर त॔त्र*
July 21, 2023
0