नर्मदापुरम/इटारसी।सिविल अस्पताल डॉ .श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी में लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रसव कक्ष का राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया ।जिसमे राष्ट्र हितग्राहियो स्तर पर मानक मापदंड के अनुरूप प्रसव सुविधाएँ प्रदान करने हेतु , सर्विस प्रोवीजन पेशेंट राइट , इनपुट सर्विसेज , क्लिनिकल सर्विस , क्वालिटी मैनेजमेंट जैसे मानक मापदंडों की जाँच अहमदाबाद से आई डॉ , रश्मि शर्मा व अकोला से डॉ मनीष शर्मा ( राष्ट्रीय टीम ) द्वारा कि गई ।जिसमें अस्पताल अधीक्षक डॉ .आर, चौधरी व नोडल अधिकारी डाॅ आभा जैन के मार्गदर्शन में प्रसव कक्ष प्रभारी श्रीमति अंजली पाठक व उनकी टीम द्वारा असेसमेंट दिया गया । जिसमे राष्ट्रीय टीम ने प्रसव की सेवाओं को काफी सराहा व टीम काफी खुश रही । असेसमेंट मे डॉ आर के चौधरी अधीक्षक नोडल अधिकारी डॉ आभा जैन , डीपी.एम होशंगाबाद डॉ दीपक डहेरिया क्वालिटी मॉनिटर डॉ आलिया खान , मेडिकल ऑफिसर डॉ जैए निक्सन व प्रसव कक्ष प्रभारी श्रीमति अंजली पाठक व उनकी टीम एव डाटा इंट्री ऑपरेटर नरेन्द्र यादव उपस्थित रहे ।
*💫🌈लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रसव कक्ष का राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया*.....*💫🌈इटारसी के शासकीय अस्पताल का का टीम ने किया निरीक्षण*
July 18, 2023
0