नर्मदापुरम/ इटारसी।रेलवे सड़क तीन पुलिया के निर्माण कार्य मे सहायक मंडल अभियंता अशोक मालवीय द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही थी।जिसको लेकर सोमवार को जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी ने फोन पर डीआरएम एवं एडीआर एम से चर्चा की।जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद आज सड़क का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हुआ।इस सबंध में जेडआर यूसीसी मेंबर राजा तिवारी ने कहा कि लोगों के लिये बनाने वाली सड़क में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।रेलवे सड़क का निर्माण कार्य शुरू होना था।जिसको लेकर 10 जुलाई को रेलवे ने सड़क को बंद कर दिया था।लेकिन निर्माण कार्य शुरू नही किया गया।जब इस बात की जानकारी मुझे लगी तो तत्काल कल मेने डीआरएम एवं एडीआरएम से चर्चा की।जिसके बाद दोनो अधिकारियों ने सड़क निर्माण में लापरवाही करने वाले सहायक मंडल अभियंता अशोक मालवीय को जमकर फोन पर फटकार लगाते हुये शीर्घ ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।आज सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है।कुछ ही दिनों में सड़क निर्माण कार्य पूर्व होने के बाद राहगीरों को सुरक्षित आवागमन मिलेगा।
*💫🌈वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद सड़क का निर्माण कार्य मे तेजी*
July 18, 2023
0
