Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫शाला त्यागी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित कराएं : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह*

नर्मदापुरम/ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि गृह संपर्क अभियान के माध्यम से चिन्हित शाला त्यागी बच्चों का प्रवेश कराना जिला परियोजना समन्वयक सुनिश्चित करें। उन्होंने समीक्षा कर बनखेड़ी में 77 स्कूल में कक्षा 1 में बच्चों की संख्या संतोषजनक न होने पर ब्लॉक परियोजना समन्वयक बनखेड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी करने करने के निर्देश जिला परियोजना समन्वयक को दिए।उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 में प्रवेश के आंकड़ों का पिछले वर्ष से मिलान कर प्रवेश का कार्य और उसकी आनलाईन एंट्री 7 जुलाई तक संबंधित शाला प्रमुख पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सभी बीईओ बीआरसी, जन शिक्षक (सी.ए.सी) और संकुल प्राचार्य इसके ऑकड़े पोर्टल से निकाल कर समीक्षा करें एवं समयसीमा में कार्य पूर्ण कराए। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 और 9 में ऑनलाइन में शून्य नामांकन प्रदर्शित होने वाले स्कूलों के प्रधान पाठक और संकुल प्राचार्यो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए।कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा कर पिपरिया विकासखण्ड में शासकीय प्राथमिक शाला अनहोनी में मैपिंग और अन्य कार्यवाही दिनांक 06 जुलाई तक ऑनलाइन नही होने की दशा में संबंधित प्रधान पाठक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जिला परियोजना समन्वयक को दिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की समग्र आईडी नहीं हैं, जिसके कारण आनलाईन प्रवेश प्रदर्शित नहीं हो पा रहे है। उनके नाम सहित ओर निकाय सहितअधोलिखित प्रारूप में जानकारी बीआरसी द्वारा संबंधित निकाय को दी जाये संबंधित निकाय द्वारा उन छात्रो की समग्र आईडी बनाई जाये। कक्षा 9 में नर्मदापुरम विकासखण्ड में कम नामांकन वाले स्कूलों की संख्या 19 है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एवं अन्य विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी इसकी समीक्षा करें और 03 दिवस में प्रवेश ऑनलाइन प्रविष्टि पूर्ण करने की कार्यवाही करें।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समस्त बीईओ, बीआरसी, तथा डीईओ, डीपीसी यूडाईस पोर्टल में डाटा को पुनः परिक्षण करें तथा सत्यापन की जो कार्यवाही शेष है वह एक सप्ताह में पूर्ण करें। समस्त बीईओ, बीआरसी स्टेट अचीवमेंट की कार्यवाही को लगातार जारी रखा जाए।  निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की आनलाईन में शत-प्रतिशत प्रदर्शन की कार्यवाही सर्व संबंधित शाला प्रमुख, जनशिक्षक बीआरसी, बीऐसी संकुल प्राचार्य सुनिश्चित करें।बैठक में प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती संपदा सराफ, प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती नीता कोरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.