जबलपुर । रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में तथा पमरे महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे स्टेडियम में 35वी अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप में 6 चक्रों के पश्चात इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने 10 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। 5 चक्रों के पश्चात पहले से ही बढ़त ले चुकी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने दक्षिण रेलवे के साथ सभी चारों मैचों में बराबरी की। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 4 ग्रैंड मास्टर दीपन चक्रवर्ती, एन. आर. विशाख, कार्तिकेयन, आर. आर. लक्ष्मण एवं आई. एम. पी. श्याम निखिल शामिल है। इसी प्रकार पूर्व रेलवे दक्षिण पूर्व रेलवे को पराजित करते हुए 9 अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा मेट्रो रेलवे ने पश्चिम रेलवे के साथ बराबरी करते हुए 8 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर स्वप्निल बन्सोड, फीडे आर्बिटर श्रीहरि, बृजेश उपाध्याय ओपी यादव, ब्रज भूषण दुबे, आर के प्रजापति निर्णायक की भूमिका में है।
*🌈💫35वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता में 06 चक्रों के पश्चात इंटीग्रल कोच फैक्ट्री प्रथम स्थान पर*
July 05, 2023
0