Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य कार्यकारिणी बैठक का आयोजन*

जबलपुर।  स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य कार्यकारिणी बैठक का आयोजन पमरे मुख्यालय महाप्रबंधक सभाकक्ष में राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक व मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों में चर्चा की गई। सर्वप्रथम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त पंकज शर्मा ने अपने उद्बोधन में इस संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं मंडलों से पधारे सभी अधिकारियों से स्काउट्स एवं गाइड्स क्षेत्र की गतिविधियों को बढ़ाने एवं सेंसस में बढ़ोत्तरी करने के लिए मार्गदर्शन दिया। साथ ही भोपाल मंडल में अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली स्टेट रैली के संबंध में निर्देश दिए कि उक्त स्टेट रैली को भव्य एवं गरिमामय रूप में आयोजित किया जाये एवं उसका आयोजन इस प्रकार होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके और वह भी अपने बच्चों को इस संगठन से जुड़ने के लिए विचार करें। बैठक के दौरान तीनों मंडलों  जबलपुर भोपाल एवं कोटा ने अपने-अपने उपलब्धियों और गतिविधियों को पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् वर्ष 2023-24 में आयोजित किये जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा को स्काउट्स गाइड्स संगठन से जुड़े सेवा कार्यों को करने हेतु कहा गया जैसे गर्मी के मौसम में स्टेशनों पर पानी पिलाना, नेत्र शिविर में सेवा देना, मेला और त्यौहारों पर सेवा देना, दुर्घटना एवं आपदा में सेवा के अलावा संगठन की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी करने के उद्देश्य से लीडर ट्रेनिंग कैंप, कब, बुलबुल की टेस्टिंग, स्काउट -गाइड्स की टेस्टिंग, रोवर - रेंजर की,एवं राज्य पुरस्कार / राष्ट्रपति अवार्ड के लिए स्काउट एवं गाइड, रोवर रेंजर को तैयार करना जैसी गतिविधियों को करने पर जोर दिया गया ।बैठक में भोपाल मंडल की जिला मुख्य आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, जबलपुर मंडल से जिला आयुक्त एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  सुबोध विश्वकर्मा एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही एवं सबने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। बैठक के दौरान राज्य मुख्यालय से राज्य आयुक्त / स्काउट एवं सीटीई अनूप कुमार, सहायक राज्य सचिव एवं सहायक सचिव  जी. के.नंदनवार, सहायक राज्य आयुक्त एवं निजी सचिव / अपर महाप्रबंधक  आशीष शर्मा, राज्य खंजाची एवं उप मुख्य लेखा अधिकारी महेश कुमार, मुख्यालय राज्य आयुक्त एवं उप मुख्य सर्तकता अधिकारी संदीप जैन सहित जबलपुर मंडल के सहायक जिला आयुक्त  अरविंद पाण्डेय, भोपाल मंडल के सहायक जिला आयुक्त नवीन कुमार इत्यादि सहित संगठन के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.