नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल नर्मदापुरम में गुरुवार को संस्था निर्देशक डा आशुतोष कुमार शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज एनसीसी केडिट्स के साथ मिलकर एनसीसी गैलरी में प्लांटेंशन किया। इस अवसर पर बटालियन से हवलदार मनोज कुमार, प्राचार्य प्रेरणा रावत, प्राचार्य कल्पना शर्मा, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव एएनओ, विक्रांत खंपरिया, प्रकाश चंद उपाध्याय, वैशाली तिवारी, भाग्यश्री दुबे आदि स्टाफ मौजूद रहे।
*🌈💫समेरिटंस में हुआ प्लांटेशन*
July 06, 2023
0