नर्मदापुरम/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अधिकारियों को मतदाता सूची, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण , प्रारूप प्रकाशन , प्रारूप प्रकाशन के पश्चात गतिविधियां , दावे आपत्तियां , दावे आपत्तियों का निराकरण आदि निर्वाचन संबंधी प्रमुख बिंदुओं पर कलेक्टर श्री सिंह एवं राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर श्री पंकज दुबे द्वारा जानकारी दी गई। इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षण में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, स्थानांतरित करने एवं विलोपित करने के संबंध में फॉर्म 6, 7 व 8 के द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश सभी रजिस्ट्रीकरणअधिकारियों को दिए। उन्होंने दिव्यांगों के रूप में चिन्हांकन एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं के लिए निर्वाचन के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि दावे आपत्ति के निराकरण के संबंध में की गई कार्रवाई से प्रति सप्ताह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*🌈💫विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित*
July 05, 2023
0