नर्मदापुरम। सागर में बनने वाले मंदिर परम पूज्य संत शिरोमणि रविदास के मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , द्वारा सागर में 12 अगस्त को होगा। जिसको लेकर जिला कार्यालय में इस कार्यक्रम के जिला संयोजक मुकेश चन्द्र मैना, जिला सहसंयोजक राजू बकोरिया, ने माधवदास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष के आदेश अनुसार बैठक की। इस बैठक में संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित,अ.जा मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी राहुल गोयर, पूर्व जिला संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ के राजेश रायकावार, हर्ष सराठे थे। इस बैठक में में संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा को लेकर विधानसभा में बैठक करना साथ ही।
‘‘ एक मुट्ठी मिट्टी व नदियों से जल’’ का जल एकत्रित किया जायेगा ।