Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈भारी वर्षा के दृष्टिगत सभी अधिकारी अलर्ट रहें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह*

नर्मदापुरम/कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारी वर्षा की आशंका के दृष्टिगत राजस्व, नगर पालिका एवं जनपद के अमले को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आज शाम तक बरगी डैम के गेट खोला जाना प्रस्तावित है। जिससे जिले के नर्मदा तट के घाटों पर 3 से 4 फुट तक जल स्तर में वृद्धि संभावित है। ऐसे में सभी एसडीएम तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी पूरी तरह सजग रहें। तटीय ग्रामों और जलभराव वाले क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखने के संबंध में मुनादी किया जाना सुनिश्चित कराएं।बताया गया कि रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र (केचमेन्ट एरिया) में जो कि 14556 वर्ग कि.मी. है इसके जल ग्रहण क्षेत्र में विगत चार दिनों में 42.48 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। 17 जुलाई को दोपहर 12.00 बजे बांध का जल स्तर 417.95 मीटर हो गया है। 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है । वर्तमान में 602 घन. मी. (21260 घन फुट) प्रति सेकेन्ड पानी की आपक बांध में हो रही है। जिसके चलते 18 जुलाई को बांध का जलस्तर 418.00 मीटर के ऊपर पहुंचने की संभावना है ।वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुये 18 जुलाई को शाम 4.00 बजे 05 गेट 0.50 मीटर ऊंचाई तक बांध के गेट खोले जाने की संभावना है। गेट के द्वारा 325.00 घन. मी./सेकेण्ड पानी की निकासी की जायेंगी जिससे मां नर्मदा के घाटों के वर्तमान जलस्तर में 3 से 4 फुट बढ़ोत्तरी होगी ।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना, लाडली बहना योजना एवं आयुष्मान कार्ड वितरण की भी जनपद एवं निकायवार समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत  सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.